गोपालगंज में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने तीन बाइक सवार को रौंदा
कुचायकोट (गोपालगंज) : बिहार के गोपालगंज से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है । जहां बीते गुरुवार की रात गोपालपुर थाना क्षेत्र के बथना कुटी बाजार के पास एनएच 27 पर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक हादसे में मारे गए तीनों ही युवक एक ही परिवार के है। बताया जा रहा है कि तीनों ही युवक भोभिचक गांव से उत्तर प्रदेश गए एक तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। मृतकों में भोभी चक गांव निवासी भगरासन चौरसिया के पुत्र गुड्डू चौरसिया, इसी गांव के मुन्ना चौरसिया के पुत्र चंदन चौरसिया और इनके रिश्तेदार तरेया सुजान थाना क्षेत्र के जमसडिया गांव निवासी स्वर्गीय रमाकांत के पुत्र धर्मेंद्र शामिल हैं।
तिलक समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
दरअसल, कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोभी चक बरई टोला गांव रहने वाले श्रीकृष्ण चौरसिया की लड़की की शादी यूपी के पटहेरवा थाना क्षेत्र के बरैठा गांव में होनी है। शादी दो मई को होगी। इससे पहले तिलक की रस्म अदायगी गुरुवार को थी। इसी में कुछ लोग चार पहिया वाहन तो कुछ बाइक से ही चले गए थे। तिलक चढ़ाने के बाद वहां से लौटते समय बाइक से तीन युवक घर लौट रहे थे। देर रात करीब 12.30 बजे गोपालपुर थाना क्षेत्र के बथना कुट्टी बाजार के पास एनएच 27 पर तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलता चला गया। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना परपहुंची गोपालपुर पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।