चंपावत में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी अल्टो, मौके पर इतने लोगों की हुई मौत
उत्तराखंड : उत्तराखंड(Uttarakhand) के जिला चंपावत (District Champawat) के पाटी देवीधुरा मार्ग में गर्सलेख से एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहाँ से गुजर रही एक अल्टो कार गुरुवार देर रात अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गाडी में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वही हादसे में जख्मी महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
रात के 1.30 हुआ हादसा
बीते गुरुवार की देर रात लगभग 1:30 बजे यह हादसा हुआ। गाडी में सवार प्रदीप गहतोड़ी उम्र 48 वर्ष पुत्र स्व. बलदेव गहतोड़ी निवासी लड़ा हाल निवास पाटी, देवकी देवी पत्नी उम्र 65 वर्ष पत्नी स्व. बलदेव गहतोड़ी निवासी लड़ा हाल निवास पाटी, वाहन चालक बसंत गहतोड़ी 53 पुत्र ईश्वरी दत्त ग्राम लड़ा हाल निवास खटीमा की मौके पर ही मौत हो गई।मंजू गहतोड़ी उम्र 45 वर्ष पत्नी प्रदीप गहतोड़ी बुरी तरह से जख्मी है . आपात काल सेवा 108 की मदद से जख्मी महिला को जिला अस्पातल भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस, राजस्व विभाग की टीम ने रेसक्यू कर शवों को खाई से बहार निकाला।
ये भी पढ़े :- देहरादून में कोरोना विस्फोट, एक दिन में सामने आए संक्रमण के इतने मामले
पिता की श्राद्ध के लिए गये थे हरिद्वार
डीएम रिंकू सिंह ने जिलाधिकारी से वार्ता कर शवों का पोस्टमार्टम पाटी पीएचसी में कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक जगदीश राम, चंद्रशेखर पंत, विनोद देव, मनोज गहतोड़ी, सुभाष सिंह, गोपाल राम सहित पुलिस के जवानों ने सहयोग किया। दुर्घटना की सूचना के बाद पार्टी बाजार और लड़ा गांव में मातम पसर गया है।
माता बहू और बेटा एक परिवार के तीन लोग
ग्रामीणों ने बताया, ‘बुधवार को सास देवकी देवी, बहु मंजू गहतोड़ी, पुत्र प्रदीप गहतोड़ी एक ही परिवार के हैं। वह स्व. बलदेव गहतोड़ी का श्राद्ध करने के हरिद्वार गए थे। हरिद्वार से लौटते समय पाटी के समीप मां देवकी देवी और पुत्र प्रदीप काल के गाल में समा गए, जबकि बहु मंजू गंभीर रूप से घायल है।’