![](/wp-content/uploads/2022/04/sharma.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक में शामिल हुए थे। बता दें कि ये बैठक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई थी। बैठक से निकलने के बाद एके शर्मा ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा,पॉवर की व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.गर्मी के दिनों में लोड बढ़ता है। अप-डाउन से रिलेटेड समस्याएं भी आती हैं और उनकी शिकायतें भी हम तक पहुंचती हैं।
एके शर्मा ने बताया है कि ऊर्जा संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए व्यवस्थाएं हैं, मैं लगातार निरीक्षण भी कर रहा हूं। मैं लगातार समीक्षा भी कर रहा हूं। ‘ऊर्जा शक्ति’ पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ऊर्जा शक्ति व्यवस्था के तहत उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी शिकायतें अब 24 घंटे सुनी जाएंगी और इनका त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनने एवं उसके निस्तारण की प्रक्रिया को गंभीरता से लेते हुए उपभोक्ता सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों के साथ-साथ पावर कार्पोरेशन मुख्यालय पर कमांड एवं कंट्रोल रूम तथा हेल्प डेस्क शीघ्र स्थापित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा दर्ज कराई जाने वाली शिकायतों का समयबद्ध रूप से निस्तारण कराया जाएगा।