
बड़ी खबर: पेपर लीक मामले में पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडेय निलंबित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही साफ कर दिया था कि लापरवाही बर्दाश्त करने
यूपी: पेपर बलिया लीक मामले में सीएम योगी ने आज एक बड़ी कार्रवाई की। पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निलंबित कर दिया है। विनय पांडे को पेपर लीक मामले में दोषी माना गया है माना जा रहा है कि इस मामले में जांच भी हो सकती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही साफ कर दिया था कि लापरवाही बर्दाश्त करने वाली लोगों को माफ नहीं किया जाएगा।
विनय कुमार पांडेय को 21 अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा विभाग से हटाया गया था। मुख्यमंत्री उनसे बलिया के पेपर लीक कांड की वजह से नाराज चल रहे थे। सूत्रों के अनुसार, विभागीय मंत्री गुलाब देवी भी विनय कुमार पांडे से संतुष्ट नहीं थीं।
बता दें कि उन्हें वर्ष 2018 में निदेशक के पद का कार्यभार सौंपा गया था। वर्ष 2021 में उन्हें प्रोन्नत कर निदेशक बनाया गया। बीते पांच सालों से यूपी बोर्ड को नकलविहीन छवि बनाने में राज्य सरकार सफल रही थी, लेकिन इस वर्ष पेपर लीक कांड हो गया। 24 जिलों में पेपर दोबारा लिया गया। इसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया था।
विनय पांडे को वर्ष 2016 में हाईकोर्ट ने बर्खास्त करने का आदेश दिया था। लेकिन, इस पर विभाग ने वर्ष 2018 में अमल किया और उन्हें बर्खास्त कर दिया। इस पर विनय कुमार पांडे ने अदालत से स्टे लिया और विभाग ने उन्हें दोबारा बहाल करते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक का कार्यभार सौंप दिया।