TrendingUttar Pradesh

बड़ी खबर: यूपी बोर्ड ने जारी किया शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एकेडमिक कैलेंडर, किए ये बदलाव…

डिजीटल शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों की अपनी वेबसाइट और रजिस्टर्ड छात्रों की ई-मेल आईडी भी होगी।

यूपी सरकार(up government) ने हाईस्कूल(high school) एवं इंटरमीडिएट(intermediate) के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत वर्तमान सत्र में कक्षा 09 और 10 की लिखित परीक्षा प्रश्नपत्र के नए पैटर्न के आधार पर होगी। प्रश्न पत्र में दो भाग होंगे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति(shiksha niti) के अन्तर्गत विद्यालयों में कॅरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थियों(students) में अपने स्वर्णिम इतिहास की जानकारी और राष्ट्रीय मूल्यों का अधिक विकास करने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार स्कूलों में लगातार विकास लक्ष्यों को पाने के लिए ड्राप आउट दर को कम करने और शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिए ‘स्कूल चलो अभियान-माध्यमिक शिक्षा’ का आयोजन किया जाएगा। साथ ही डिजीटल शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों की अपनी वेबसाइट और रजिस्टर्ड छात्रों की ई-मेल आईडी भी होगी।
इसके साथ ही छात्राओं की सुरक्षा और सम्मान के उद्देश्य से हर एक स्कूल में शक्ति मंच का गठन होगा। और यूनिवर्सिटी रेडी कार्यक्रम के अन्तर्गत पढ़ने के लिए छात्रों को भविष्य की सम्भावनाओं से परिचित कराने और प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए विशेष सत्रों का आयोजन भी होगा। प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि, छात्रों के लगातार मूल्यांकन के लिए पहली बार सत्र में 5 मासिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 3 बार बहुविकल्पीय तथा 2 बार वर्णनात्मक परीक्षाएं होंगी। वर्तमान सत्र से कक्षा-9 और 10 की लिखित परीक्षा नए प्रारूप के आधार पर प्रश्न पत्र के दो भागों में होंगे।
प्रथम पार्ट में पूर्णांक के 1/3  प्रश्न बहुविकल्पीय और सेकेंड पार्ट में 2/3 प्रश्न वर्णनात्मक होंगे। प्रथम खंड में पूर्णांक का 30 प्रतिशत अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। जिनका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। द्वितीय खंड में पूर्णांक का 70 प्रतिशत अंकों के वर्णनात्मक प्रश्न होंगे।  जिनका उत्तर, उत्तर- पुस्तिका पर देना होगा। सभी कक्षाओं में शैक्षणिक सत्र 2022-23 का पाठ्यक्रम 20 जनवरी, 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। कक्षा-10 और 12 की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं जनवरी, 2023 के तृतीय सप्ताह में आयोजित की जाएंगी।
इसी तरह कक्षा-10 और 12 की प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 01 से 15 फरवरी, 2023 तक आयोजित होंगी। और कक्षा-9 और 11 की वार्षिक परीक्षाओं और कक्षा-10 और 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन और कक्षा-9 और 11 की वार्षिक परीक्षाओं के अंक वेबसाइट पर अपलोड करने का काम 16 से 28 फरवरी, 2023 तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 से 28 फरवरी, 2023 तक तथा बोर्ड परीक्षा मार्च, 2023 में आयोजित की जाएंगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: