
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के बावजूद मिली करारी हार के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर यूपी की राजनीति करने की तैयारी में हैं। बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ने कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। वही चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन शिवपाल सिंह यादव के भाजपा में जाने के और मजबूत तथ्य सामने दिख रहे हैं। बता दें कि चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन आज शिवपाल सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर आज से फॉलो करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं इसके अलावा उन्होंने यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को भी फॉलो किया है। इसी के साथ शिवपाल ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक गर्माहट पैदा कर दी है इतना ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद शिवपाल सिंह ने खुद को एक बड़े बदलाव की बात कही थी।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी की समीक्षा बैठक में ना बुलाए जाने से नाराज शिवपाल अपने भतीजे अखिलेश से नाराज चल रहे हैं। शिवपाल सिंह यादव अखिलेश यादव के गीत नाराजगी की बात यह है कि उन्हें समाजवादी पार्टी की बैठक में नहीं बुलाया गया था।
आपको बता दें कि इससे पूर्व वह केवल पीएमओ और सीएमओ ऑफिस को फॉलो करते थे वही प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी को ट्विटर पर फॉलो के साथ प्राची के भाजपा में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है हालांकि अभी तक शिवपाल यादव भाजपा में शामिल होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।