TrendingUttar Pradesh

बड़ी खबर: कूड़े-कचरे से कोयला बनाने वाले प्लांट का शिलान्यास करेंगें PM मोदी

पर्यावरण साफ होगा और बिजली उत्पादन में कोयले की होने वाली कमी को भी पूरा किया जा सकेगा।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में अब कूड़े का इस्तेमाल कोयला बनाने में किया जाएगा। जिससे पर्यावरण साफ होगा और बिजली उत्पादन में कोयले की होने वाली कमी को भी पूरा किया जा सकेगा।

वाराणसी में लगने वाले इस प्लांट से 300 टन कोयले का उत्पादन होगा। वाराणसी नगर निगम के सहयोग से एनटीपीसी वाराणसी में इस प्लांट को चलाएगी। वाराणसी के रमना में इसके लिए जमीन भी आबंटित कर दी गई है। जमीन आवंटन के बाद एनटीपीसी ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है।

वाराणसी के नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि वाराणसी में लगने वाले इस प्लांट का संचालन एनटीपीसी करेगा और नगर निगम उनको हर रोज कचड़ा उपलब्ध कराएगी. इसको लेकर नगर निगम और एनटीपीसी के अधिकारियों के बीच समझौता भी हो चुका है. नगर आयुक्त ने बताया कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे और इसी साल के दिसम्बर महीने से ये प्लांट काम करना भी शुरू कर देगा

इतना होगा उत्पादन

इस प्लांट को चलाने में करीब 600 टन कूड़े की आवश्यकता होगी. जिससे करीब 250 से 300 टन कोयले का उत्पादन होगा. 25 एकड़ में ये प्लांट लगेगा जो पूरी तरीके से इकोफ्रेंडली होगा. इससे आसपास के लोगों को किसी तरह की दुर्गंध या दूसरी दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: