बड़ी खबर: UP के लोगों को जल्द मिलगा खटारा बसों से छुटकारा, जारी हुआ ये आदेश
प्रदेश में 75 फीसदी बसें रोडवेज की हैं, जबकि सिर्फ 25 फीसदी बसें ही अनुबंधित की गई हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले लोगों को जल्द ही खटारा बसों से छुटकारा मिलने वाला है। इसके लिए मंगलवार को प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने एक आदेश जारी किया है।
प्रमुख सचिव परिवहन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब 75 फीसदी बस सेवाएं अनुबंधित बसों की होंगी और सिर्फ 25 फीसदी बस सेवाएं रोडवेज की होंगी। वर्तमान समय में प्रदेश में 75 फीसदी बसें रोडवेज की हैं, जबकि सिर्फ 25 फीसदी बसें ही अनुबंधित की गई हैं।
सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को ‘सुप्रीम’ राहत, यूपी सरकार को नोटिस
सीएम योगी के निर्देश के बाद दिया गया आदेश
हालांकि, अब खटारा बसों को बस बेड़े से हटा लिया जाएगा। इसके स्थान पर अच्छी स्थिति वाली बसें ही अनुबंधित की जाएंगी। सीएम योगी के निर्देश के बाद सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को यह आदेश दिया गया है। परिवहन विभाग का यह फैसला यात्रियों की सुविधा के लिए है।