बड़ी खबर: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले MLA राजा सिंह गिरफ्तार, मायावती ने BJP को ठहराया जिम्मेदार
मायावती ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अभी बीजेपी से निलंबित नुपूर शर्मा द्वारा पैगम्बर-ए-इस्लाम के
लखनऊ: हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह को पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, इस मामले में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं।
मायावती ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अभी बीजेपी से निलंबित नुपूर शर्मा द्वारा पैगम्बर-ए-इस्लाम के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर देश भर में गर्माया माहौल पूरी तरह से ठण्डा भी नहीं हो पाया है कि भाजपा के अन्य नेता तेलंगाना के विधायक राजा सिंह ने उसी प्रकार का उत्तेजनात्मक कार्य किया है, जो अति-शर्मनाक व घोर निन्दनीय।’
मायावती बोलीं- ये भाजपा नेतृत्व की जिम्मेदारी
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘हालांकि तेलंगाना सरकार ने भाजपा विधायक को आज हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन, क्या यह भाजपा नेतृत्व की जिम्मेदारी नहीं बनती है कि वह अपने लोगों को संयमित व नियंत्रित रखकर देश में अमन-शान्ति कायम रखने के साथ-साथ विदेशों में भारत की छवि को भी आघात लगने से बचाए।’
गौरतलब है कि गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए पैगंबर मोहम्मद के लिए खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। हालांकि, उन्होंने बाद में इसे मजाक बताया था। लेकिन, उनके इस बयान के बाद बड़ी संख्या में लोग उनके विरुद्ध सड़कों पर उतर आए।