
बड़ी खबर: रामनगरी अयोध्या में बनेंगे कई राज्यों के अतिथि गृह, मंजूरी का इंतजार
टाउनशिप और दूसरी तरफ अयोध्या की टाउनशिप दोनों को लांच करने की एक साथ योगी सरकार
लखनऊ: विदेश में बैठे आप्रवासी को भी राम की नगरी में भूखंड चाहिए और भारत के कई राज्य में अपने अतीत गिरे बनाना चाहते हैं। जिसको लेकर राम नगरी अयोध्या में इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई है।
लखनऊ की 250 करोड़ की टाउनशिप और दूसरी तरफ अयोध्या की टाउनशिप दोनों को लांच करने की एक साथ योगी सरकार योजना कर रही है। इसी बीच सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अयोध्या के टाउनशिप से जुड़ी फाइल शासन में पहुंच गई है जल्दी अलवर मिलते ही टाउनशिप में सड़क सीवर से जुड़ा काम शुरू हो जाएगा।
राजधानी लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश के बाद कुछ इलाकों में बढ़ी उमस
आवास विकास परिषद के अधिकारी कहते में जैसे-जैसे राम मंदिर में रूप लेता जा रहा है वैसे-वैसे जमीनों की मांग बढ़ती जा रही है। यहां जमीनों के दाम करीब ₹30000 प्रति वर्ग मीटर रखने की उम्मीद है आवास पर शादी है ना कि अधिकारी कहते हैं कि कर्नाटक महाराष्ट्र उत्तराखंड मध्य प्रदेश गुजरात सहित कई राज्यों के अतिथि गृह अपने राज्यों का बनाने के लिए आवेदन भी कर चुके हैं।
पूरे प्रदेश में टाउनशिप की सबसे बड़ी ज्यादा मांग है क्योंकि 3 गांवों की जमीन टाउन शिप में लगी है। परिषद के मुख्य अभियंता ने बताया कि जल्दी यहां सिविल वर्क शुरू किया जा सकता है वहीं राज्यों द्वारा मांगी जा रही जमीनों को दिया जाएगा इसके लिए एक सेक्टर जल्द घोषित होगा ।