कुशीनगर : भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर सपा में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला किया गया है | इसी आरोप के साथ वे धरने पर अपने समर्थकों संग बैठे हुए हैं | वे गोरड़िया में पडरौना तमकुही मार्ग पर धरना दे रहे हैं | हमले का पता चले ही भाजपा सांसद और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य भी मौके पर पहुंचीं | उन्होंने इसके बाद अपना विरोध जताते हुए कहा कि सभ्यता और शांति का परिचय देने वाली भाजपा की ओर से किया गया यह हमला निंदा योग्य है |
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हमारे काफिले पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला किया गया है | कई समर्थकों को गंभीर चोट आई है | मेरे ड्राइवर का कान फट गया है | गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया है |
खुलकर पिता के समर्थन में आईं, बोलीं- हरा दो बीजेपी को …
पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हुए हमले की सूचना मिलते ही उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य मौके पर पहुंच गईं | वह भाजपा से सांसद हैं | पिता के काफिले की हालत को देखने के बाद उन्होंने स्थानीय मीडिया के सामने रोष जताते हुए कहा कि शांति और खुशहाली का संदेश देने वाली बीजेपी की ओर से किए गए इस हमले के पीछे जिसका भी हाथ है |