
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने आज बड़ा फैसला लेते हुए एग्जिट पोल पर बैन लगा दिया है। चुनाव आयोग ने विभिन्न पार्टियों के द्वारा एग्जिट पोल पर बैन लगाए जाने की मांग को लेकर आज निर्णय दिया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने 10 फरवरी से 7 मार्च तक जारी रहने वाले एग्जिट पोल पर बैन लगा दिया है और किसी भी तरीके से प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर एग्जिट पोल नहीं चलाया जाएगा।
गौरतलब है कि आज उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बयान जारी करते हुए कहा कि एग्जिट पोल 10 फरवरी से सुबह 7:00 बजे से लेकर मार्च 7 तक शाम 4:30 बजे तक बंद रहेगा। एग्जिट पोल ना तो प्रिंट में और ना ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी तरीके से नहीं चलाया जाएगा और ना ही छापा जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि जो भी इस नियम का उल्लंघन करेगा उसे 2 साल तक की जेल हो सकती है साथ ही भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है।