नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने आज बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए राजनीतिक दलों को बड़ी राहत दी है। राजनीतिक दलों को बड़ी राहत देते हुए चुनाव आयोग ने फैसला लिया है कि अब डोर टू डोर कंपनी में भी 10 की जगह 20 लोग शामिल हो सकते हैं। वही चुनावी सभा में 500 की जगह 1000 लोग सभा में शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने कहा कि बंद जगह में होने वाली मीटिंग में 300 की जगह 500 लोग शामिल हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने पहले दूसरे चरण के लिए रैली की इजाजत दी थी लेकिन 500 की संख्या सीमित रखी थी लेकिन अब उसको बढ़ाकर 1000 कर दी है।
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए चुनाव आयोग ने 31 जनवरी 2022 तक के लिए जन सभाओं और रैलियों पर रोक लगाई थी। लेकिन उत्तर प्रदेश समेत अन्य पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना किथम की रफ्तार को देखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है।