India - Worldworld
बड़ी खबर : दक्षिण कोरिया की हवाई सीमा घुसे चीन और रूस के लड़ाकू विमान , बढ़ी मुश्किलें …
इंटरनेशनल डेस्क : दक्षिण कोरिया की हवाई सीमा में चीन और रूस के लडाकू विमान के घुसपैठ किये जाने की सूचना सामने आई हैं। जिसकी वजह से दक्षिण कोरिया तनाव पूर्ण माहौल बन गया है। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया है की , दो चीनी और छह रूसी लड़ाकू विमानों ने बिना किसी नोटिस के दक्षिण कोरिया की हवाई सीमा में प्रवेश किया है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।