Sports

बड़ी खबर: चेतन शर्मा फिर बने BCCI चयन समिति के अध्यक्ष

बीसीसीआई ने बताया कि चेतन शर्मा एक बार फिर से चयन समिति के अध्यक्ष होंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नई चयन समिति का ऐलान कर दिया है। चैंस विद मांग करते हुए एक बार फिर चेतन शर्मा को इस पद के लिए नियुक्त किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चेतन शर्मा के अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्री धर्म शरद के नाम पर मोहर लगाई है। बीसीसीआई ने बताया कि चेतन शर्मा एक बार फिर से चयन समिति के अध्यक्ष होंगे।

बीसीसीआई ने कहा सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन पराजय पर की क्रिकेट सलाहकार समिति ने अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति के सदस्यों के चयन के लिए एक व्यापक प्रक्रिया अपनाई और 18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए 5 पदों के विज्ञापन के बाद बोर्ड को लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए थे।

गोरखपुर: लिटरेरी फेस्टिवल में बोले केरल के राज्यपाल, कहा- संवेदनशीलता ही साहित्य की जननी

बोर्ड ने बताया कि 600 आवेदन में 11 लोगों के नाम शॉर्टलिस्ट हुए थे। साक्षात्कार के आधार पर समिति ने वरिष्ठ पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति की निम्नलिखित उम्मीदवारों की सिफारिश की। चेतन शर्मा, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरण शरत।

टी-20 विश्व कप के बाद चयन समिति को किया गया था बर्खास्त

बता दें कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को t20 विश्व कप के बाद बर्खास्त कर दिया था उसके बाद 1 जनवरी को t20 विश्व कप में टीम के प्रदर्शन को लेकर बीसीसीआई ने चर्चा की थी। उस समय चेतन शर्मा के साथ टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कुछ रावण देवी मौजूद थे बैठक में इस साल के अंत में आने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए रोड में पर चर्चा की गई।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: