Big News: रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर, पांच घंटे ठप रहेंगी सेवाएं; कई ट्रेनों के स्टॉपेज में भी बदलाव
रेलवे आरक्षण और पूछताछ सेवाएं शनिवार रात पांच घंटे के लिए रहेंगी बंद
लखनऊ: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण खबर है। क्योंकि, शनिवार यानी आज रात को यात्री पांच घंटे तक रेलवे की सेवाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं।
दरअसल, शनिवार रात पांच घंटे के लिए रेलवे आरक्षण (Railway Reservation) और पूछताछ की सभी सेवाएं बंद रहेगी। इस दौरान रेलवे विभाग आरक्षण और पूछताछ सेवाओं के डेटाबेस के अपडेट करेगा। इसी कारण PRS की सभी सेवाओं में आरक्षण, चार्टिंग, टिकट रद्दीकरण, पूछताछ 139 सेवा, ईडीआर और इंटरनेट बुकिंग सेवाएं 11 मार्च की रात 11.45 बजे से 12 मार्च 2023 को सुबह 04.45 बजे तक बंद रहेंगी।
सरसावा में रुकेंगी कई ट्रेन
इसके अलावा रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने फैसला लिया है कि अंबाला मंडल में पड़ने वाले सरसावा रेलवे स्टेशन पर तीन दिन के लिए कई ट्रेनों का ठहराव होगा। इनमें लखनऊ से चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित जम्मूतवी और अमृतसर की गुजरने वाली सभी ट्रेन को 14 से 16 मार्च तक सरसावा स्टेशन एक मिनट के लिए अस्थाई स्टॉपेज दिया जाएगा। ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव से यात्रियों को राहत मिलेगी।
वहीं, 13 मार्च से लखनऊ से कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central) के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी। प्रतिदिन यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा के लिए चलाई जा रही ट्रेन शनिवार और रविवार को छोड़कर बाकी पांच दिन कानपुर सेंट्रल से दोपहर 12:10 बजे रवाना होगी। वहीं, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल शाम 4:25 बजे पहुंचेगी।
लखनऊ से गुजरेगी गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 12 मार्च को एक फेरे के लिए अहमदाबाद से गुवाहाटी के लिए एक विशेष ट्रेन चलाएगी। यह ट्रेन नंबर 09467 अहमदाबाद से रविवार को शाम 4:35 बजे चलकर मंगलवार रात 11:00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। यह ट्रेन टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, पटना, न्यू बरौनी स्टेशंस पर रुकेगी।