बड़ी खबर: पटियाला हिंसा का मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना मोहाली एयरपोर्ट से गिरफ्तार
हिंसा झड़प में 4 लोग घायल हुए थे, जिसमें बरजिंदर सिंह परवाना कोशिक समूह दमदमी टकसाल
चंडीगढ़: पटियाला हिंसा कांड (patiala) के मुख्य आरोपी बजिंदर सिंह परवाना( barjindersinghparwana) को गिरफ्तार कर लिया गया। बरजिंदर सिंह परवाना मोहाली से गिरफ्तार हुए। शमिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सीआईए की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया है। 29 अप्रैल को पटियाला में खाली स्थान विरोधी रैली के दौरान हुई हिंसा झड़प में 4 लोग घायल हुए थे, जिसमें बरजिंदर सिंह परवाना कोशिक समूह दमदमी टकसाल राजपुरा का प्रमुख बताया जा रहा है इससे पहले भी उस पर सोशल मीडिया के जरिए उग्रवाद भड़काने के आरोप लग चुके हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में मौसम विभाग ने जारी की हीटवेव चेतावनी, जानिए मौसम पूर्वानुमान
गौरतलब है कि पटियाला हिंसा के मामले में अब तक 6 एफ आई आर दर्ज हो चुकी है। इसमें मुख्य आरोपी बरजिंदर के अलावा शिवसेना (बाल ठाकरे) संगठन के पंजाब(punjab) प्रमुख हरीश सिंगला, कुलदीप सिंह और दलजीत सिंह की गिरफ्तारी भी हो चुकी है इन चारों के अलावा पुलिस ने 25 और लोगों को गिरफ्तार किया है। वही हिंसा के बाद शहर में लगाकर शुभी हटा लिया गया है। पटियाला हिंसा के बाद से बंद इंटरनेट सेवाओं को भी बाहर कर दिया गया है साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक भी संपन्न हुई।
गौरतलब है कि पटियाला हिंसा की तैयारी खालिस्तान समर्थकों ने पहले से कर रखी थी। क्योंकि बरजिंदर सिंह परवाना ने 22 अप्रैल को एक वीडियो के जरिए इसके संकेत भी दिए थे। उस वीडियो में हिंसा का मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना धमकी देते और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते दिखाई पड़ रहा है। इतना ही नहीं वीडियो में बरजिंदर सिंह परवाना यह भी कहते देखे जा रहे हैं कि यदि 29 तारीख को खाली स्थान विरोधी रैली हुई तो ठीक नहीं होगा। बरजिंदर सिंह परवाना ने कहा कि अगर 29 तारीख को खाली स्थान विरोधी रैली हुई तो ठीक नहीं होगा हम घर वालों को बता कर आएंगे कि अगर वापस आ गए तो उनके कर्म ने आए तो उनके कर्म ।