
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति के सबसे बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि पिछले काफी दिनों से चर्चा में रहे अखिलेश यादव लोकसभा से इस्तीफा देंगे । काफी दिनों से चल रहे थे चर्चा के बीच आज एसपी साफ हो गई है बता दें कि एन आई न्यूज़ एजेंसी की खबर के मुताबिक अखिलेश यादव आज लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया। तो वहीं दूसरी तरफ रामपुर से सांसद आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़े अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से विधायक बने। ऐसी स्थिति में उन्हें सांसद या विधायक की में किसी एक को छोड़ने थी वही कल अचानक आजमगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे सांसद और विधायक बने रहने के लिए हमारा चुनाव हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे। इसी बीच अखिलेश यादव ने अब सांसद भी छोड़ने का फैसला कर लिया इसी क्रम में मवाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा। बता दें कि अखिलेश फिलहाल उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से लोकसभा सांसद भी हैं और कररहल सीट से विधायक भी।