दिल्ली में आज ‘बीजेपी’ की बड़ी बैठक, 2024 की रणनीति पर होगी चर्चा, सीएम योगी रहेंगे मौजूद
लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं की आज दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है। बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी समेत संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
बैठक में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी। इसके साथ ही यूपी मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होनी संभव है। वहीं, विपक्ष इन दिनों जातीय जनगणना की मांग को लेकर सरकार पर हमलावर है। इसकी काट भी तलाशने की कोशिश की जाएगी।
विपक्षी गठबंधन को लेकर भी चर्चा संभव
आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के विजयरथ को रोकने के लिए विपक्षियों ने I।N।D।I।A गठबंधन तैयार किया है। इसको लेकर भी दिल्ली में होने वाली बैठक में चर्चा संभव है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में मिशन 80 के लक्ष्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ रही है। इसी लक्ष्य को साधने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों ने जोर लगा दिया है। लक्ष्य को साधने के लिए क्या क्या रणनीति है और किस तरह से इसपर काम किया जा रहा है, बैठक में इसी को लेकर चर्चा होनी है।