India Rise Special
उत्तराखंड सरकार की ओर से रोडवेजकर्मियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में इतने प्रतिशत हुई बढ़त
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों को बड़ी सौग़ात दी है। गुरुवार को रोडवेज कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाने का आदेश जारी किया गया है। इस बार महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है। यह आदेश मुख्यालय से 1 नवम्बर से लागू किया जाएगा। इस पर कर्मचारियों ने आपत्ति जाहिर की है। कर्मचारी यूनियन ने इस आदेश को एक जुलाई से लागू करने की मांग की है।
बीते दिनों पहले सीएम धामी के आदेश पर रोडवेज कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाया गया है। निगम और निकाय कर्मियों ने महंगाई भत्ता बढाने की मांग की थी। सीएम की तरफ से निगमों के लिए भी आदेश जारी किया गया था। रोडवेज कर्मचारी महंगाई भत्ता आदेश लागू करने के लिए प्रबंधन पर दबाव बना रहे थे व इस बीच गुरुवार को महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।