जदयू का बड़ा खुलासा सांसद किंग महेंद्र के निधन के बाद कौन होगा इस सीट का नया उम्मीदवार ?
बिहार : जदयू( JDU) के राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र ( MP King Mahendra) के निधन के होने के साथ ही यह सीट खाली हो गयी है. इसके साथ ही जदयू ने इसको लेकर बड़ा खेल खेला है. जिसके चलते जदयू ने खाली हुई सीट पर उपचुनाव के लिए जदयू ने सोमवार को अनिल हेगड़े(Anil Hegde) को इस सीट पर अपना उम्मीदवार चुना है.
दरअसल, डॉ. महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र जदयू के टिकट पर ही राज्यसभा सांसद थे, पर हालही में किंग महेंद्र के निधन के बाद ये सीट खाली हो. मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हेगड़े लाइम लाइट में आए बिना पार्टी के लिए काम करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी पहचान शांति से काम करने वाले नेता के तौर पर मानी जाती है। पिछले कई वर्षों से संगठन के साथ-साथ चुनावों की निगरानी में लगे हुए हैं। वही किंग महेंद्र के निधन के बाद चुने गये उम्मीदवार अनिल हेगड़े को सीएम नीतीश कुमार(Nitish Kumar) के काफी खास माने जाते है.