दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, जानिए कैसे रची गयी थी पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या साजिश
दिल्ली : दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Musewala) की हत्या के मामले में 6 शूटरों की पहचान की है। पुलिस के मुताबिक, इनमें से 4 शूटरों का मूसेवाला की हत्या में सीधा हाथ है।
ये भी पढ़े :- भूकम्प के झटके से हिली जम्मू – कश्मीर की धरती, रिक्टर पैमाने पर दर्ज की गयी 3.4 तीव्रता
पूछताछ में हुआ ये खुलासा
दरअसल दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि, हत्या के लिए विक्रम बराड़(Vikram Brar) ने शूटरों का इंतजाम किया था। और वह साजिशकर्ता भी है। पुणे में गिरफ्तार सौरव महाकाल(Saurav Mahakal) ने शूटरों को पैसे दिलवाए थे। वहीं स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि सिद्धेश से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं।
ये भी पढ़े :- केसर स्पाइस पार्क पंपोर के दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे राज्य मंत्री कैलाश चौधरी
लॉरेंस निकला मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद 8 शूटरों में से छह की पहचान की है। इनमें से 2 संतोष जाधव और शिवनाथ सूर्यवंशी को महाकाल ने विक्रम बराड़ से मिलवाया था। वारदात के बाद दोनों को साढ़े तीन-साढ़े तीन लाख रुपये दिए थे। जबकि बराड़ से मिलवाने के लिए 50 हजार रुपये महाकाल को दिए गए थे। लॉरेंस को मूसेवाला की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है।