उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन मनाया जाएगा वीर बाल दिवस …
देहरादून : उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके चलते प्रदेश में 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्रों के बलिदान दिवस पर वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। राष्ट्र वीर बाल दिवस के रूप में श्रद्धांजलि देगा।
ये भी पढ़े :- संसद पर हुए हमले की 21 वीं बरसी आज, पीएम , राष्ट्रपति समेत इन लोगों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
वीर बाल दिवस पर आयोजित की जाएंगी ये प्रतियोगिता
गुरुद्वारा हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान पर निबंध प्रतियोगिता कराई जाएगी। विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रस्ट सम्मानित करेगा।
26 दिसंबर 1705 को सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के छोटे पुत्रों साहिबजादा जोरावर सिंह व फतेह सिंह ने छोटी सी उम्र में सिख पंथ के गरिमामयी गौरव की रक्षा के लिए प्राणों का बलिदान दिया था। उनकी वीरता व दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी।