राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, अब सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में होगी सभी जांचे
जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार ने गरीब जनता के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा फैसला दिया है। जिसके चलते अब राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में किसी भी तरह की जांच को नि:शुल्क किया जाएगा। इसमें एमआरआई, सिटी-स्कैन, न्यूरो सम्बन्धी इलेक्ट्रोमायोगाफी (ईएमजी),गठिया रोग जानने के लिए (एचएलए-बी-27), हार्ट से जुड़ी टू डी ईको और विटामि-डी जैसी सभी महंगी जांच को शामिल किया गया है।ब
सरकार द्वारा मुफ्त की गई सभी जांचो की यदि बाजार में वर्तमान कीमत देखे तो 700 से 2000 रुपए तक है। आज से इन नियमों को लागू किया जाएगा।। शुक्रवार से ही सरकारी अस्पताल और मेडिकल कालेजों में इन जांचों के लिए मरीज को कोई पैसा नहीं देना होगा। निजी अस्पतालों में प्रदेशवासियों को चिरंजीवी योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का कैशलेस मेडिकल बीमा भी मिलेगा। सरकारी अस्पतालों में पंजीकरण शुल्क नहीं लगेगा।