गुरु गोविंद सिंह जयंती पर पीएम मोदी का बड़ा फैसला, अब 26 दिसम्बर को हर वर्ष मनाया जाएगा ये दिवस
दिल्ली। आज गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए , इस अवसर पर हर वर्ष 26 दिसम्बर को “वीर बाल दिवस” के तौर पर मनाए जाने का फैसला लिया है। पीएम मोदी ने यह ऐलान अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किया है । जिसमें उन्होंने लिखा कि, ” यह साहिबजादों के साहस और न्याय की उनकी खोज के लिए एक उचित श्रद्धांजलि है।” गौरतलब है कि, गुरु गोबिंद सिंहजी के बेटों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह साहिब की पंजाब के सरहिंद में शहादत हुई थी। तब मुगल गवर्नर वजीर खान ने क्रूरता की हदें पार कर दी थी।
पीएम ने ट्वीट में लिखी ये बात
ट्विटर पर की गई पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि, “गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के प्रकाश पर्व के मौके पर मुझे ये बताकर बहुत खुशी हो रही है कि अब दिसंबर की 26 तारीख को भारत “वीर बाल दिवस” मनाएगा। ये गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वीर बाल दिवस वही दिन है जिस दिन, साहिबजादे जोरावर सिंह, साहिबजादे फतेह सिंह इस देश के लिए कुर्बान हो गए थे और उन्हें दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। इन दो महान विभूतियों ने किसी और धर्म को चुनने के बजाय मौत को चुना था।”