बिहार सरकार का बड़ा फैसला, सभी मंदिरों का होगा पंजीकरण और भरना होगा टैक्स
बिहार । धार्मिक न्यास बोर्ड ने बिहार के सभी मंदिरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसके चलते राज्य के सभी मंदिरों को पंजीकरण करवाना होगा और टैक्स भी भरना होगा। न्यास बोर्ड में कर की दर चार फीसदी रखी है। इनमें वे मन्दिर भी आएंगे जो घर पर किसी व्यक्ति ने बनवाएं है , पर वे मन्दिर सार्वजनिक है।
इसके साथ ही बोर्ड मंदिरों को लेकर 1 दिसम्बर बड़ा अभियान शुरू करने वाला है। बोर्ड ने राज्य के अभी जिलाधिकारियों से बिना पंजीकरण के चल रहे मंदिरों की सूची की मांग की है। बोर्ड ने बताया कि जैसे ही उन्हें गैर पंजिकृत मंदिरों की सूची मिलेगी वे तुरंत ही पंजीकरण का काम शुरू कर देंगे ।
वही न्यास बोर्ड का कहना है कि तत्काल प्रदेश में मात्र 4600 मन्दिर ही ऐसे है जो पंजीकृत हैं । बाकी राज्य में ऐसे बहुत से बड़े मन्दिर भी है जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है। घर में बने किसी मंदिर में अगर केवल उसी घर के सदस्य पूजा करते हैं तो उसे निजी मंदिर माना जाएगा और उसे पंजीकरण या कर चुकाने के नियम का पालन नहीं करना होगा।