बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका, सांसद अर्जुन सिंह ने थामा टीएमसी का हाथ
अभी-अभी खबर आ रही कि भारतीय जनता पार्टी(BJP) के नेता अर्जुन सिंह(Arjun Singh) टीएमसी (तृणमूल कंग्रेस) में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द बीजेपी को झटका देते हुए भाजपा ससिद व पार्टी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़े :- भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई गिरावट पर Imran Khan ने की तारीफ
अर्जुन ने अपने बयान में कही ये बाते
वहीं भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने एएनआई को दिए बयान में कहा, मैंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda) के सामने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में सोचेंगे। भाजपा नेता ने कहा, बंगाल और केरल में भाजपा नेतृत्व में कमियां हैं और यह पूरी पार्टी पर है कि वह उनसे कैसे निपटती है। एक सांसद होने के नाते, मैं व्यक्तिगत स्तर पर उन कमियों को नहीं देख सकता। वहीं जूट मसले पर उन्होंने कहा कि यह मुद्दा केंद्र के अंतर्गत आता है, लेकिन उनमें से कुछ पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों के अधीन भी आते हैं। मैं आज इस मामले पर उनसे चर्चा करने जा रहा हूं।
ये भी पढ़े :- गृहमंत्री अरुणांचल प्रदेश दौरा : रामकृष्ण मिशन आश्रम की जयंती के अवसर पर तिरीप पहुंचे अमित शाह
2019 में टीएमसी से बीजेपी में हुए थे शामिल
अर्जुन सिंह बैरकपुर से भाजपा सांसद हैं। वह 2019 में टीएमसी से ही भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन लंबे समय से वह राज्य इकाई से नाराज चल रहे हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपने बेटे के साथ फिर से टीएमसी का दामन थाम सकते हैं। उनके करीबियों का कहना है कि वह भाजपा छोड़ने का मन बना चुके हैं। अगर ऐसा होता है तो अर्जुन सिंह की फिर से टीएमसी में घर वापसी हो जाएगी। इस मुद्दे पर भाजपा नेता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी में रहना व नहीं रहना उनका निजी फैसला है।