India - Worldworld

अशरफ गनी को बड़ा झटका, तालिबान में शामिल हुआ भाई हशमत गनी, हो रही किरकिरी

काबुल : अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना का वापस जाना और तालिबान द्वारा पूरे देश पर कब्जा किए जाने के बाद पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़ चुके हैं। अफगान जनता का पहले से गुस्सा झेल रहे पूर्व राष्ट्रपति को उनके भाई ने बड़ा झटका दिया है। अशरफ गनी के भाई हशमत गनी अहमदजई ने तालिबान को समर्थन देने का ऐलान किया है।

ताजा खबरों के मुताबिक, तालिबानी नेताओं के साथ बैठक के बाद हशमत गनी तालिबान में शामिल हो चुके हैं। उनके तालिबान में शामिल होने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। भाई का तालिबान को समर्थन देना अशरफ गनी के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुतबिक, ग्रैंड काउंसिल ऑफ कुचिस के प्रमुख और अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के भाई हशमत गनी ने तालिबान के समर्थन की घोषणा कर दी है। हशमत गनी ने तालिबानी नेता खलील-उर-रहमान और मुस्लिम विद्वान मुफ्ती महमूद जाकिर की मौजूदगी में तालिबान को समर्थन देने का ऐलान किया।

बता दें कि, तालिबान ने पिछले रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को घेर लिया था। इसके बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने परिवार के साथ अफगानिस्तान छोड़कर फरार हो गए थे।

गनी ने जारी किया था वीडियो

अफगानिस्तान से फरार होने के बाद अशरफ गनी यूएई पहुंचे, जहां से उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया। अशरफ गनी ने कहा कि वह खूनखराबे से बचने के लिए काबुल से भाग गए। उन्होंने गबन के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अफवाहें हैं कि मैंने बहुत सारे पैसे लिए हैं। यह पूरी तरह से निराधार व झूठ हैं। इसके लिए आप यूएई के सीमा शुल्क से सत्यापित कर सकते हैं। मेरे पास अपने जूते बदलने का भी समय नहीं था। अगर मैं अफगानिस्तान में रूका होता, तो तालिबानी मेरी हत्या कर देते।

अलग थलग पड़े गनी

भाई हशमत के तालिबान में शामिल होने से अशरफ गनी पूरी तरह से अलग-थलग पड़ चुके हैं। पूर्व उप-राष्ट्रपति सालेह, अशरफ गनी को भगोड़ा कह चुके हैं। सालेह ने अफगानिस्तान के संविधान का हवाला देकर खुद को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर दिया है।

वहीं रूस की एक एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि अशरफ गनी अफगानिस्तान से करीब 12.57 अरब रुपये लेकर फरार हुए थे। हालांकि, अशरफ गनी ने इन आरोपों से इंकार किया है। दूसरी तरफ अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट ने दावा किया कि अशरफ गनी की बेटी न्यूयॉर्क में आलीशान जिंदगी बिता रही है। ऐसे में अशरफ गनी विरोधियों के निशाने पर लगातार बने हुए हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: