
बिग बी ने पूरे किए इंडस्ट्री में 52 साल , ट्विटर पर शेयर की डेब्यू फिल्म की तस्वीरें
दिल्ली। आज इंड्रस्ट्री में बिग बी ने अपने 52 साल पूरे किए है। आज 52 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले बिग बी आये दिन अपने सोशलमीडिया अकाउंट से फ़ोटो और वीडियो शेयर किया करते है। आज उन्होंने 52 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने अपनी डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी की तस्वीरें शेयर की है।
ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीरों में अमिताभ बच्चन खड़े हुए नजर आ रहे है। वही शेयर की गई दूसरी तस्वीर में फ़िल्म स्टार के साथ एक मेज पर बैठे नजर आ रहे है। इन सभी फोटो को बिग बी ने ऑफिसियल अकाउंट से शेयर की है। इन फ़ोटो को शेयर करते हुए बिगबी ने कैप्शन में लिखा है, “15 फरवरी 1969 को मेरी पहले फिल्म सात हिंदुस्तानी साइन की और ये 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई…. आज 52 साल पूरे किए।”
गौरतलब है कि बिग बी ने 1969 में अपनी पहली फ़िल्म सात हिंदुस्तानी के साथ मे अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की है। ख्वाजा अहमद अब्बास की लिखन और निर्देशन में बनी फिल्म साथ हिंदुस्तानी की साहस की कहानी कहती है। जिन्होंने गोवा को पुर्तगाली औपनिवेशिक शासकों से मुक्त कराने के लिए अपने जान की बाजी लगा देते हैं। फिल्म में उस दौरान कई पुरस्कार अपने नाम किए थे।