
योगी सरकार का बड़ा ऐलान, निराश्रित महिलाओं को हर माह देगी एक हजार रुपये
चंदौली : उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से निराश्रित महिलाओं को अब हर महीने एक हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। ये पैसा लाभार्थियों के खाते में सीधे भेजा जाएगा। जिले में पेंशन पाने वाली 32 हजार 756 महिला लाभार्थी हैं। महिलाओं ने कहा कि एकल जिंदगी के दौरान तमाम प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सरकार की तरफ से मिलने वाली इस आर्थिक मदद से जिंदगी काफी आसन हो जाएगी। योजना का लाभ प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली विधवा महिलाओं को दिया जाता है।
ये भी पढ़े :-मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से परेशान लोगों के लिए प्रशासन ने निकाला ये उपाय, जल्द मिल सकेगी राहत
अनुपूरक बजट पेश करते समय सीएम योगी किया ऐलान
बीते गुरुवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किये जाने के बाद अपने संबोधन में योगी ने कहा कि, ”निराश्रित महिलाओं (विधवा पेंशन) को पहले 300 रुपये मानदेय मिलता था जिसे हमारी सरकार ने बढ़ाकर 500 रुपये किया लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1,000 रुपये किया जाएगा। राज्य में पेंशन पाने वाली निराश्रित महिलाओं की संख्या पहले 17 लाख 31 हजार थी, लेकिन अब 30 लाख 34 हजार निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी जा रही है। उन्होंने वृद्धावस् था पेंशन पांच सौ रुपये से बढ़ाकर एक हजार किये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि बहुत से परिवार योजना में शामिल नहीं थे। वर्ष 2017 से पहले 37 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलता था और अब 55 लाख 77 हजार लोगों को पेंशन दी जा रही है।”