रेलवे विभाग का बड़ा ऐलान, अंग्रेजी शासन कालीन सिरसा स्टेशन का किया जाएगा सुंदरीकरण
सिरसा : रेलवे विभाग(railway department) ने अंग्रेजी शासन काल में तैयार किये गये सिरसा स्टेशन(Sirsa Station) को लेकर फैसला लिया गया है. इस स्टेशन को साल 1884 में बन गया था और यहां से राजपुताना को मालवा से रेवाड़ी बठिंडा तक जोड़ने के लिए मीटर गेज रेलवे लाइन बिछा डालकर तैयार किया गया था. इस वजह से सिरसा रेलवे स्टेशनकी आज भी की मुख्य बिल्डिंग अंग्रेजों के समय की है और सुदृढ़ है। लेकिन अब केंद्र सरकार ने सिरसा रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण के लिए एक करोड़ छह लाख रुपये मंजूर किए है। इस राशि से रेलवे स्टेशन को और भव्य रूप दिया जाएगा।
ये भी पढ़े :- इस तारीख से फिर से मिड डे मील का आनन्द ले पाएंगे बच्चे, कोरोना की वजह से हुआ था बंद
सुन्दरीकरण लगेगी इतनी लागत
सिरसा रेलवे स्टेशन की रेलवे लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस सुन्दरीकरण प्रोजेक्ट पर 9 करोड़ 42 लाख रुपये खर्च होंगे। सिरसा से भिवानी बठिंडा रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का काम भी जोरों से चल रहा है तथा संभावना जताई जा रही है कि यहां जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेन की सेवाएं शुरू हो जाएंगी। सिरसा रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन का कार्य भी प्रस्तावित है लेकिन बठिंडा व हिसार स्टेशन पर यह सुविधा होने के कारण यहां वाशिंग लाइन नहीं बन सकती। ऐसे में विचार किया जा रहा है कि यहां वाटर हाइड्रेंट सिस्टम लगाया जाएगा, जिसके द्वारा रेल गाड़ियों में पानी भरने की सुविधा मिलेगी। रेलवे के द्वारा जल्द ही इसके लिए टेंडर खोले जाएंगे।
सिरसा सांसद के अनुसार
”सिरसा में अंग्रेजी शासनकाल के समय बने रेलवे स्टेशन को और भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। इसके लिए एक करोड़ छह लाख रुपये मंजूर हुए है। इसके साथ ही 9.42 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे पटरी बिछाई जा रही है। सिरसा रेलवे स्टेशन पर वाटर हाइड्रेंट सिस्टम लगाया जाना प्रस्तावित है। मेरा लक्ष्य है कि सिरसा रेलवे स्टेशन पर गोरखधाम एक्सप्रेस का ठहराव हो। इसके लिए रेलवे मंत्रालय व उच्चाधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है।”
—- सुनीता दुग्गल, सांसद सिरसा।