IndiaIndia - World
पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, 15 से 18 साल तक बच्चों को इस तारीख से लगेगी कोरोना वैक्सीन
दिल्ली। देश में फैल रहे ओमिक्रोन के बढ़ते केसों की दौरान पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। सम्बोधन के दौरान पीएम मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, “ओमिक्रोन से पैनिक करने की जरुरत नहीं है।”
इसके साथ ही पीएम ने देशवासियों को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि,” सभी देशवासियों को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी है। वही 2021 के आखिरी हफ्ते में हैं। 2022 आने ही वाला है। आज दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित होने का पता चला है। आप सभी से आवेदन है कि पैनिक न करें। सावधान रहें सतर्क रहें।” इसके आगे उन्होंने कहा कि, “अब 15 से 18 साल के किशोरों को भी कोविड रोधी वैक्सीन लगाई जाएगी। गौरतलब है कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया ने आज ही भारत बायोटेक की 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए टीके को मंजूरी दी है।”