हरियाणा रोडवेज का बड़ा ऐलान, चालक व परिचालकों के लिए वर्दी हुई अनिवार्य, न पहनने पर होगी ये कार्यवाही
जींद : हरियाणा के जींद में हरियाणा रोडवेज(Haryana Roadways) में बड़ा फैसला लिया है. जिसके चलते बसों में ड्यूटी करते समय चालक व परिचालकों और रोडवेज फ्लाइंग भी वर्दी (uniform) पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। ड्यूटी के दौरान फ्लाइंग कर्मचारी(flying staff) साधे कपड़ों में दिखाई नहीं देंगे। इसके लिए रोडवेज जीएम ने फ्लाइंग में तैनात कर्मचारियों को डयूटी के दौरान वर्दी पहनने के आदेश जारी किए हैं।
ये भी पढ़े :- आंधी-तूफान की वजह से पानीपत में बड़ा हादसा, झुग्गी पर निर्माणाधीन मकान गिरने से एक की मौत इतने लोग घायल
रोडवेज फ्लाइंग के समय वर्दी नहीं पहनने की रोडवेज को लगातार शिकायत मिलती रही है. ज्सिके बाद फ्लाइंग सदस्यों की इन शिकायतो को निदेशालय तक पहुंचाया। रोडवेज फ़्लाइंग द्वारा की गयी शिकायत में कहा गया की, ” फ्लाइंग के कर्मचारी ड्यूटी के दौरान वर्दी क्यों नहीं पहनते, जबकि यह भी रोडवेज के कर्मचारी हैं। इसके बाद रोडवेज निदेशालय ने जींद जीएम को पत्र जारी कर कर्मचारियों को वर्दी पहनने के लिए आदेश देने को कहा गया। बसों की चेकिंग के दौरान वह वर्दी में ही आएं अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर जीएम ने पत्र जारी कर इन आदेशों पर अमल करने को कहा है।”
ये भी पढ़े :-भूकम्प के झटके से हिली जम्मू – कश्मीर की धरती, रिक्टर पैमाने पर दर्ज की गयी 3.4 तीव्रता
वर्दी न पहने पर होगी ये कार्यवाही
जिसके बाद रोडवेज डिपो प्रबंधन द्वारा पत्र जारी किया गया. इस पत्र से पहले डिपो के पास निदेशालय से पत्र जारी हुआ था। उसमें चेकिंग स्टाफ द्वारा कार्य निर्वहन के दौरान वर्दी नहीं पहनने बारे लिखा गया था। इसके बाद डिपो प्रबंधन ने पत्र जारी कर आदेश जारी किए कि चेकिंग स्टाफ कर्मचारी डयूटी के दौरान वर्दी पहनना सुनिश्चित करें। यदि कोई कर्मचारी पत्र जारी होने के बाद भी आदेशों का पालन नहीं करता। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फ्लाइंग स्टाफ द्वारा डयूटी के दौरान वर्दी नहीं पहनने बारे शिकायतें मिल रही थी। इसको लेकर पत्र जारी कर फ्लाइंग स्टाफ को डयूटी के दौरान वर्दी पहनने के आदेश जारी कर दिए हैं। यदि किसी भी फ्लाइंग स्टाफ की डयूटी के दौरान वर्दी नहीं पहनने बारे शिकायत मिली तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
–गुलाब सिंह दूहन, राेडवेज जीएम जींद डिपो।