Sports

BCCI का बड़ा ऐलान, अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरुषों के बराबर मिलेगी मैच फीस

एक कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़ कैटेगरी भी में शामिल तीन करोड़ों कैटेगरी में समय प्लेयर को एक करोड़ पर मिलेंगे।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट(indian cricket)  में बड़े बदलाव की शुरुआत हो गई है। दिवाली के बाद महिला भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा तोहफा मिला है। बीसीसीआई(bcci)  के सेंट्रल कांटेक्ट में शामिल महिला क्रिकेट टीम को भी पुरुषों के बराबर मैच फीस दी जाएगी। बोर्ड के सचिव जैसा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

जैसा ने ट्वीट कर कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही कि भेदभाव मिटाने की दिशा में बीसीसीआई ने पहला कदम उठाया है। हम बोर्ड से अनुबंधित महिला क्रिकेटर के लिए समान वेतन की पॉलिसी लागू करने अब महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों को एक जैसी मैच फीस मिलेगी इसके जरिए हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।

नहीं रहे डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ, लम्बे समय से बीमारी से निधन …

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अनुबंधित महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरुषों के बराबर मैच फीस देने का फैसला तो कर लिया है लेकिन दोनों वर्गों के सेंटर कांटेक्ट में बड़ा फर्क है। क्योंकि पुरुष कैटेगरी में तीन कैटेगरी में कांटेक्ट दिए गए एक कैटेगरी 5000000 b-category 3000000 और सी कैटेगरी 1000000 रुपए बतौर सेंटर कांटेक्ट हैं। जबकि मेंस खिलाड़ियों में चार अलग-अलग कैटेगरी दिए गए हैं ए प्लस कैटेगरी में खिलाड़ियों को सात करोड़ एक कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़ कैटेगरी भी में शामिल तीन करोड़ों कैटेगरी में समय प्लेयर को एक करोड़ पर मिलेंगे।

बीसीसीआई के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को एक टेस्ट के लिए पुरुष खिलाड़ियों के बराबर 1500000 रुपए फीस के तौर पर मिलेंगे वही वनडे में 600000 और 300000 बतौर मैच फीस मिलेगी। जैसा ने कहा कि मेरा महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से वादा था और मैं अपेक्स काउंसिल का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने इसे लागू करने में पूरा सहयोग दिया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: