लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज के संबोधन में कहा, 2014 से 2017 तक अमित शाह जी के नेतृत्व ने विजय दिलाई। जबकि 2019 में तो सिर्फ निषाद पार्टी का ही गठबंधन भाजपा के साथ था। लेकिन इस गठबंधन ने बुआ बबुआ के महागठबंधन को ध्वस्त कर दिया।
राम मंदिर से सबसे ज्यादा निषाद खुश हुए-सीएम योगी
पहली बार देखने को मिला जब प्रधानमंत्री ने 2014 में बागडोर सम्भाली तो दुश्मन को मुहतोड़ जवाब दिया जा रहा। कांग्रेस के राज में दुश्मन आंख दिखाता था। जब भगवान राम को जब वनवास मिला तो सबसे पहले किसी का साथ मिला तो वो आपके पूर्वज निषादराज ही थे। जब अयोध्या में प्रधानमंत्री ने राममंदिर का शिलान्यास किया तो जो सबसे ज्यादा प्रसन्न हुआ वो निषाद ही था। हमने लड़ाई जीती है। आज भव्य निर्माण हो रहा है।
निषादराज का स्मारक बनेगा-सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, श्रृंगवेरपुर में भगवान राम और निषादराज का स्मारक बनाने का कार्य भी होगा। पिछली सरकार ने जब डॉ संजय निषाद की हत्या करने की कोशिश की गई तो गोरखपुर में मैंने सांसद रहते हुए मैंने संजय निषाद का साथ दिया था।
भाजपा और निषाद पार्टी का गठबंधन आज फिर सामने है,मछली पालन का पट्टा अगर किसी ने निषादों को दिया तो कल्याण सिंह की भाजपा सरकार ने किया था,सपा बसपा की सरकारों ने इसे खत्म कर दिया गया था। हमने इसे फिर से शुरू करने का कार्य किया। एकबार फिर से हमको भाजपा गठबंधन की सरकार बनाने के लिए खड़ा होना है,माफियाओ के खिलाफ सरकार का बुलडोज़र ऐसे ही चलता रहेगा।