India - Worldworld

UNSC की बड़ी कार्यवाही, अब्दुल रहमान मक्की को घोषित किया गया वैश्विक आतंकवादी

इंटरनेशनल डेस्क : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानि UNSC ने पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को अपनी आईएसआईएल (दाएश) और अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत एक वैश्विक आतंकवादी के रूप में लिस्टेड किया है।

गौरतलब है कि, जून 2022 में भारत ने प्रतिबंध समिति के तहत आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को लिस्टेड करने के प्रस्ताव को रोकने के बाद चीन की आलोचना हुई थी। इस समिति को यूएनएससी 1267 समिति के रूप में भी जाना जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा कि 16 जनवरी 2023 को सुरक्षा बताते चलें कि, परिषद समिति ने आईएसआईएल (दाएश), अल-कायदा, और संबंधित व्यक्तियों, समूहों, उपक्रमों और संस्थाओं से संबंधित संकल्प 1267 (1999), 1989 (2011) और 2253 (2015) के अनुसार इसे मंजूरी दी है।

ये भी पढ़े :- यूपी : यात्रिओं को जल्द मिलेगी खटारा बसों से राहत, परिवहन निगम ने शुरु की परिवर्तन की पहल…

सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2610 (2021) के पैरा 1 में निर्धारित और अपनाई गई नीति के तहत इनकी संपत्ति जब्त होगी, यात्रा प्रतिबंध और हथियार प्रतिबंध लगेगा। इतना ही नहीं भारत और अमेरिका पहले ही मक्की को धन जुटाने, भर्ती करने और भारत में, विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में हमलों की योजना बनाने के लिए युवाओं को भर्ती करने और कट्टरपंथी बनाने का आरोपी साबित कर चुके हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: