उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, खाई में गिरी अनियंत्रित, मौके पर 26 लोगों की हुई मौत
उत्तरकाशी : उत्तराखंड के जिला उत्तरकाशी (Uttarkashi) से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. उत्तरकाशी के यमुनोत्री नेशनल हाईवे(Yamunotri National Highway)पर डामटा रिखाऊं खड्ड के पास रविवार को 30 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 26 यात्रियों की जान चली गई। । सभी मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने शुरू किया बचाव कार्य
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। और बचाव कार्य शुरु किया। वहीं घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) खुद आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। और हादसे की सूचना मिलते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान(Shivraj Chauhan) भी देहरादून पहुंचे। और उन्होंने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़े :- Breking : सलमान खान और उनके पिता को मिली जान से मारने की धमकी
उत्तराखंड सीएम के साथ मध्य प्रदेश सीएम शिवराज भी पहुंचेगे घटनास्थल
सीएम शिवराज ने कहा, मैं यहां देहरादून के आपदा नियंत्रण कक्ष में हूं। मैंने मौके से पूरी जानकारी ली है। घटनास्थल पर डीएम, एसपी, डीआईजी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। 2 लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। तीन घायल मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। उत्तराखंड सीएम धामी और मध्य प्रदेश सीएम शिवराज आज घटनास्थल पर जाएंगे।