
पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, अनियंत्रित कार खाई में गिरी, इतने की हुई मौत
उत्तराखंड। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ – घाट एनएच बीती रात भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी । बीती रात एक अनियंत्रित कार बेकाबू हो खाई में जा गिरी । इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है। वही कार में सवार एक व्यक्ति के खाई में होने की संभावना जताई जा रही है। मामले की पड़ताल कर रही टीम लापता व्यक्ति की तलाश में लगी है। घटना के बाद तकरीबन 3 घण्टे से लापता युवक की तलाश जारी है। लेकिन अभी तक लापता युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।
बीते सोमवार को हल्द्वानी के जिला मुख्यालय से आ रहे एक कार 900 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वही दूसरी ओर से आ शव यात्रा से लौट रहे लोगों को दुर्घटना का आभास हुआ । इसके बाद कार सवार मनोज पंत ने तकरीबन तीन बजे के करीब 108 नम्बर पर कॉल कर के दुर्घटना कि जानकारी प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची इस दौरान उन्हें खाई में दो लोगों के शव बरामद हुए। दुर्घटना में मारे गए लोगों की फिलहाल पहचान नहीं हुई है। वही एक व्यक्ति अभी भी लापता है। रेस्क्यू टीम के लिए लापता व्यक्ति की खाई में तलाश कर रह है।