कार के ऊपर बोल्डर गिरने से पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, इतने की हुई मौत
पिथौरागढ़। थल मोटर मार्ग पर सुवालेक के पास बेड़ीनाग की तरफ जा रही एक अल्टो कार पर पहाड़ी से बोल्डर जा गिरा। जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में मौके पर ही एक व्यक्ति की जान चली गई है। वही तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए है । घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
इस मामले की पड़ताल कर रही थल पुलिस द्वारा दी गयी जनाकारी के मुताबिक , गुरुवार की बीती शाम में एक अल्टो कर पिथौरागढ़ से बेड़ीनाग की ओर जा रही थी। इसी दौरान सुवालेक के पास पहाड़ी पर से बोल्डर अल्टो कार पर जा गिरा। जिसकी चपेट में आने से चालक देवेंद्र सिंह उर्फ दीपक (30) पुत्र राजेंद्र सिंह माहरा निवासी जाड़ापानी की मौके पर ही मौत हो गई। वही बेड़ीनाग निवासी मोहन सिंह (44) पुत्र बिशन सिंह, सचिन सिंह (18) पुत्र बिशन सिंह और जगत सिंह रौतेला पुत्र मोपन सिंह निवासी जाड़ापानी घायल हो गए। आस पास के लोगों ने घटना की जनाकारी थल पुलिस को दी गई।