हैदराबाद में बड़ा हादसा, जानिए पिता ने अपने 4 साल के ही बच्चे पर क्यों चढ़ाई कार
हैदराबाद। हैदराबाद से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। रविवार को हैदराबाद की एलबी नगर में चार साल के मासूम की एक गलती पर उसके पिता ने ही उसपर कार चढ़ा दी। जिससे उस चार साल के बच्चे की मौत हो गई। इस घटना पर पुलिस ने कहा कि , सीसीटीवी फुटेज में पूरा मामला सामने आया है , जिसमें चार साल का बच्चा खेलते हुए नजर आ रहा है।
घर के बाहर लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हुई है। इस मे चार वर्षीय सात्त्विक कार के आसपास खेल रहा था। उस कार में एक व्यक्ति बैठा नजर आ रहा है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, कार में बैठा व्यक्ति बच्चे का पिता लक्ष्मण है। जो अपार्टमेंट में गार्ड की नौकरी करता है। लक्ष्मण कार को आगे बढ़ता है , इसी दौरान कार सात्विक पर चढ़ गई। जब लक्ष्मण को इस बात की जानकारी हुई तो वो बच्चे को गोद मे उठाकर अपार्टमेंट में भागा।
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि, कार के नीचे आने की वजह से चार साल के सात्विक बुरी तरह से जख्मी हो गया। इलाज के लिए भर्ती कराए गए सात्विक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।