India Rise Special
दरभंगा में बड़ा हादसा, कमला बलान नदी में बाइक समेत पांच लोग डूबे
बिहार । बिहार के जिला कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड से बड़ी और दुःखद खबर आ रही है। कुशेश्वरस्थान से होकर निकलने वाली कमला – बलान नदी में कोनिया घाट के निकट नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। जिसकी वजह से कई लोग लापता है।
नाव पलटने के वक़्त नाव पर सवार पांच लोग और पांच मोटरसाइकिल खो गई हैं । खोए हुए व्यक्तियों की तलाश जारी है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी वाला माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही लोग अपने परिवार वालो को ढूंढने के लिए घाट पर इधर उधर तलाश रहे है। वही लोगों को ढंढने के लिए गोताखोर भी बुलाया गया है। हालांकि काफी देर की मशक्क़त के बाद भी गोताखोरों को कुछ हासिल नहीं हुआ है। यह हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।