
बिहार के करगहर में बड़ा हादसा, टैक्टर पलटने से दो सगे भाइयों की हुई मौत
करगहर (रोहतास)। बिहार के सासाराम-चौसा पथ पर थाना क्षेत्र के सहुआड़ बस स्टैंड के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। सड़क से जा रहा ट्रैक्टर अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी वजह से चालक के साथ साथ अन्य दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह सड़क हादसा शुक्रवार की सुबह हुआ। बताया जा रहा हादसे में मारे गए दोनों युवक सगे भाई है और पेशे से किसान थे। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान थाना क्षेत्र के मचनडीह के रहने वाले स्वर्गीय बालेश्वर सिंह के 45 वर्षीय पुत्र मुंशी सिंह व 50 वर्षीय राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। घटना से मातम पसर गया है।
घर से चारा लेने को निकले थे
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह दोनों भाई जानवरों के लिए चारा लेने ट्रैक्टर से अपने गांव से सहुआड़ गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते मे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के पलटते ही उसके नीचे दबकर दोनों भाइयों की मौत हो गई। ट्रैक्टर पलटता देख आसपास के लोग दौड़े लेकिन जब तक ट्रैक्टर को हटाया जाता, दोनों भाइयाें की सांसें थम चुकी थी। आसपास के लोगों ने ही पुलिस व मृतकों के स्वजनों को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे स्वजनों में शव को देखते ही कोहराम मच गया। चित्कार और विलाप से माहौल गमगीन हो गया है।