India Rise Special

जम्मू – कश्मीर के पूंछ में बादल फटने से बड़ा हादसा, इतने लोगों की हुई मौत

पूंछ : जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir)के पुंछ जिले में बादल फटने से एक ट्रक चालक की मौत हो गई और आसपास की दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यह हादसा रविवार को हुआ। इस दौरान एक अधिकारी ने कहा, “मंडी के पास आज बादल फटा जिसकी वजह से एक ट्रक मलबे के नीचे आ गया। ड्राइवर की मौत हो गई है और सभी चीज़ों का मूल्यांकन करने के बाद लोगों को मुआवज़ा(Compensation) दिया जाएगा।” फिलहाल पुंछ के मंडी क्षेत्र में बादल फटने के बाद बचाव अभियान जारी है।

ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री ने दिए संकेत, इस जनपद का नाम होगा आर्यमगढ़

लोगों में है दहशत का माहौल

जम्मू में आई प्राकृतिक आपदा की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है. बादल फटने से तेज बारिश हुई, जिसके साथ मलबा पहाड़ से गिरकर नीचे आ गया। इसमें चार दुकानें ढहने और एक एलपी ट्रक के दबने की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दुकानों में उस समय कोई मौजूद नहीं था। तहसीलदार शहजादा लतीफ खान, पुलिस, सेना, बीएसएफ और सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी की चार मशीनें लगाकर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत से मलबा हटा गया गया। नीचे दबे चालक को उपजिला अस्पताल मंडी पहुंचाया गया।

ये भी पढ़े :- नाश्ते में खिलाड़ियों को चाय और बन दे रहा श्री लंका

आपदा में चार दुकानें और एक ट्रक मलबे में दबे

जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, बादल फटने से पुंछ मंडी सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ जाने से सैकड़ों वाहन बीच रास्ते में फंस गए। जिन्हें करीब तीन घंटे बाद सड़क से मलबा हटाकर गंतव्य की ओर रवाना किया गया। तहसीलदार का कहना है कि दिन भर जारी बारिश के बीच शाम करीब साढ़े तीन बजे अचानक मंडी कस्बे के बाहर बादल फटा, जिससे पहाड़ से भारी मात्रा में पानी, पत्थर, मिट्टी नीचे की तरफ आने से चार दुकानें और एक ट्रक मलबे में दब गया। चालक को मलबे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: