भोजपुरी फिल्म का ये हॉट और ग्लैमरस गाना यूट्यूब पर मचा रहा बवाल, देखिए वीडियो
Desk: सोशल मीडिया पर आज कल भोजपुरी गानों का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा हैं। ऐसे में भोजपुरी की ‘लव मैरिज’ (Love Marriage) फिल्म का वीडियो सॉन्ग ‘चुरुर मुरुर खटियावा’ (Churoor Murror Khatiyawa) यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है।
आपको बता दें कि इस गानें में अमरीश सिंह (Amrish Singh) और उनकी एक्ट्रेस के बीच की कैमिस्ट्री कहर ढा रही है। जहां इस वीडियो सॉन्ग (Video Song) में एक्ट्रेस बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं। गुप्ता प्रोडक्शन एंड स्टूडियो के बैनर तले बनी फिल्म ‘लव मैरेज’ के गाने का म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने दिया है और गाने को लिखा है प्यारे लाल यादव ने। इस गाने को इंदु सोनाली और विष्णु शंकर बेलू ने काफी सेंसेशनल अंदाज़ में गाया है।
तो वहीं इस फ़िल्म के लेखक साजिद शमसेर, डीओपी देवेंद्र तिवारी, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री और रिक्की गुप्ता हैं और इसके एडिटर संतोष हरावड़े, फाइट मास्टर हीरा यादव हैं। आपको बताते चले कि कुछ दिन पहले ही भोजपुरी की एक्सप्रेशन क्वीन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और एक्टर अमरीश सिंह का इसी फिल्म का एक और गाना “चप्पल चला के” (Chappal Chala Ke) यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा था। भले ही ये गाने पुरानी फिल्म ‘लव मैरिज’ के हैं, बावजूद इसके इन्हें खासा पसंद किया जा रहा हैं। ये गाना 2019 में रिलीज हुआ था, तब भी इसे व्यूअर्स का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म में अक्षरा सिंह, अमरीश सिंह, सोनाली, अवधेश मिश्रा, विनोद मिश्रा, अयाज खान, के के गोस्वामी, मटरू सिंह, लोटा, सीमा सिंह और अनिता रावत जैसे कलाकार हैं।