भीलवाड़ा हिंसा : दो व्यक्तियों पर हुआ जानलेवा हमला, 24 घंटो के लिए इन्टरनेट सुविधा हुई ठप
भीलवाड़ा : राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में बीते दिन दो युवकों पर हुए हमले की वजह से गुरुवार की रात 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात में खाना खाने के दौरान कुछ युवकों पर हमला हुआ था। जिसके बाद शहर में तनाव बढ़ गया था। राजस्थान पुलिस ने कहा कि युवक की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया। साथ ही दोनों लोगों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों को पकड़ने के लिए एक जांच शुरू की गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी के हवाले से कहा, “कल रात भीलवाड़ा के सांगानेर इलाके में एक घटना की सूचना मिली थी, जिसमें दो लोगों पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया था, जब वे खाना खा रहे थे। उनकी बाइक को भी आग लगा दी गई थी। हम मामले की जांच कर रहे हैं।”
ये भी पढ़े :- ईद पर झंडा फहराने को लेकर भडकी हिंसा में दो भिडंत मामले में 97 आरोपी गिरफ्तार, जिले के 10 इलाके में लगाया गया कर्फ्यू
जानिये क्या है पूरा मामला
बता दें, इससे पहले जोधपुर(Jodhpur) में माहौल बिगड़ते देखा गया. ईद के दिन राजस्थान के जोधपुर में साम्प्रदायिक हिंसा की वजह से माहौल खराब हो गया. हिंसा को रोकने के लिए जोधपुर में 6 मई तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं इंटरनेट सेवाएं भी ठप रहेंगी. दरअसल, दो समुदायों के बीच यह झड़प जालोरी गेट चौराहे के बालमुकंद बिस्सा सर्किल पर लगे भगवा झंडे को उतारकर, उसकी जगह पर इस्लामी प्रतीक वाले झंडे फहराने से शुरू हुई. इस घटना के बाद दोनों समुदायों में आधी रात को भीषण पथराव हो गया. इस हिंसा में कई लोग चोटिल हुए थे. अब इस मामले में पुलिस ने 141 लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले राजस्थान के करौली में रामनवमी की शोभायात्रा निकालने के दौरान हुए जमकर हिंसा हुई थी.