विश्व चैम्पियन के तौर पर होगा दर्ज भवानी का नाम, 18 मिनट 34 सेकंड तक किया चक्रासन
दुनियाभर में आज अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है हर कोई योग से भलीभांति परिचित है. भारत में योग प्राचीन काल से चली आ रही पद्धति है जिसे हर कोई अपनी जीवनशैली में शामिल कर रहा है. दुनिया भर में कोरोना की पहली लहर के बाद से लोगों का योग की तरफ लगाव और बढ़ गया है. इसी क्रम में राजस्थान के नागौर जिले में मेड़ता के रहने वाले 23 साल के युवा भवानी शर्मा ने योग के जरिए ही दुनिया भर में अपना एक अलग मुकाम हांसिल किया है.
बता दें कि भवानी शर्मा अपने कमरे में ही बैठकर हर रोज लगभग 200 लोगों को योगा की ऑनलाइन क्लास देते हैं. भवानी की इस ऑनलाइन क्लास में न सिर्फ देश बल्कि विदेश से लोग जुड़ते हैं. गुजरात हाईकोर्ट के जज निखिल करेल भी भवानी से योगा सीखने वालों में से एक है.
भवानी का नाम विश्व चैम्पियन के तौर पर होगा दर्ज
18 मिनिट 34 सेकण्ड तक चक्रासन को होल्ड करके भवानी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने विश्व रिकॉर्ड के लिए भी दावा कर दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है और अब जल्द ही भवानी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व चैम्पियन के तौर पे दर्ज हो जाएगा.
7 साल से योग कर रहे है
भवानी शर्मा बताते हैं जब उन्होंने शुरुआत में योग शुरू किया था तो योग सिर्फ उनके शौक के लिए किया था, लेकिन कि धीरे-धीरे उन्होंने देखा उनकी एनर्जी में सुधार हो रहा है. जिसके बाद उन्होंने योग का साथ उम्रभर तक निभाने का वादा कर लिया. उन्होंने अपने योग को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए पुणे और ऋषिकेश से प्रशिक्षण भी लिया है. इसी के ही साथ भवानी मार्शल आर्ट कराटे में भी चैम्पियन है. मार्शल आर्ट में उन्हें 2019 में गोल्ड मैडल भी मिल चुका है.