TrendingUttar Pradesh

भारतीय आदर्श योग संस्थान ने कराया योगाभ्यास, दुर्गा शंकर मिश्रा रहे मौजूद

लखनऊ: 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के एक दिन पूर्व भारतीय आदर्श योग संस्थान के तत्वाधान में जनेश्वर मिश्रा पार्क में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा एवं मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, भाजपा नेत्री अपर्णा यादव, संस्कृत संस्थानम के निर्देशक विनय जयसवाल ने भी योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

भारतीय आदर्श योग संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण दत्त मिश्रा और सचिव राजकुमार द्वारा योग साधकों को योग कराया गया। भजन सम्राट किशोर चतुर्वेदी द्वारा योग गीत भी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि योग से शरीर भी स्वस्थ रहता है और मन भी। योग भारत की प्राचीन परंपरा है, कल पूरे विश्व में भारत की इस प्राचीन परंपरा को मनाया जाएगा। पूरे विश्व में कल करोड़ों लोग योग करेंगे। सरकार का उद्देश्य हर आंगन योग का है, भारत पूरे विश्व को वसुधैव कुटुंबकम का आधार मानता है। वहीं, योगाचार्य कृष्ण दत्त मिश्रा ने योग और ध्यान का महत्व बताते हुए कहा, योग के माध्यम से ही शरीर की प्रत्येक नस-नाड़ियों को खोला जा सकता है और इससे चित्त भी प्रसन्न रहता है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: