भारत की पहली प्रेग्नेंट एंकर बनी भारती सिंह, बोली – मम्मियों की सोच बदलूंगी
लोकप्रिय कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था और अब उन्होंने इंडिया की पहली प्रेग्नेंट एंकर होने का दावा किया है। वे जल्द ही टैलेंट शो हुनरबाज की एंकरिंग करती नजर आएंगी। जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है।
दरअसल चैनल की ओर से शेयर किए गए वीडियो में भारती ने गर्व से भारत की पहली प्रेग्नेंट एंकर होने का दावा किया है। क्लिप में भारती ने बताया कि उसे अपने परिवार से मोटिवेशन के बजाय डराने वाले मेसेज मिले हैं। उन्होंने कहा कि मम्मी लोग प्रेग्नेंसी में काम करने को लेकर उन्हें डरा रही थीं और उन्होंने ठाना है कि वे सभी मम्मियों की सोच बदलने की ठानी है और वे इंडिया की पहली प्रेग्नेंट एंकर बनेंगी।
भारती सिंह उन सभी मांओं की सोच बदलना चाहती हैं, जो अपनी बेटियों को काम नहीं करने देती हैं। उन्होंने कहा, “मैं मम्मी तुम्हारी और भारत की जितनी भी मम्मियां हैं, सबकी सोच बदलूंगी। मैं बनूंगी इंडिया की फर्स्ट प्रेग्नेंट एंकर।” उसी वीडियो में, भारती के पति हर्ष लिम्बाचिया ने शूटिंग से पहले अपनी चिंता के बारे में बात की। वीडियो के एंड में भारती को भी अपने बेबी बंप को गले लगाते हुए और कहते हुए देखा गया कि, “मम्मा काम करेंगीं, पैसा कमायेंगी”