Bharat Jodo Yatra : पुलवामा हमले के घटनास्थल पर जाकर राहुल गाँधी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, 40 जवान ने गंवाई थी जान
जम्मू कश्मीर : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पुलवामा पहुंची है। राहुल गांधी समेत अन्य लोगों ने घटनास्थल लेथपोरा में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पुलवामा के लेथपोरा ने 2019 को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के चालीस जवान शहीद हो गए थे। इससे पहले राहुल गांधी की पदयात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी इल्तिजा मुफ्ती के साथ शामिल हुई। इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी यात्रा से जुड़े।
पुलवामा जिले से पदयात्रा में दोपहर बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी शामिल हुई। रविवार को यात्रा पंथा चौक से शुरू होकर बुलवर्ड रोड पर नेहरू पार्क तक चलेगी। यात्रा फिलहाल कश्मीर के अनंतनाग जिले में है। उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल यात्रियों को समुचित सुरक्षा देने की मांग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी में कांग्रेस पार्टी की तरफ से कई मांगें रखी हैं।