कल से भारत जोड़ो यात्रा का यूपी में आगाज
4 जनवरी की यात्रा शामली पहुंचेगी और 5 जनवरी की शाम को हरियाणा के सनौली गांव में प्रवेश करेगी।
यूपी: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का अगले फेस का आगाज कल से उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है। राहुल गांधी की दूसरे फेज की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस नेताओं के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में करीब 120 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यूपी मेरा यात्रा 5 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी इसके बाद यह यात्रा हरियाणा में प्रवेश करेगी।
एआईसीसी के महासचिव और पार्टी के प्रवक्ता जयराम नरेश के मुताबिक 3 जनवरी को यह यात्रा दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित हनुमान मंदिर के पास से शुरू होगी और दोपहर 1:00 बजे गाजियाबाद में प्रवेश कर जाएगी यात्रा के पहले दिन का समापन बागपत में होगा और वही रात्रि विश्राम किया जाएगा । वही 4 जनवरी की यात्रा शामली पहुंचेगी और 5 जनवरी की शाम को हरियाणा के सनौली गांव में प्रवेश करेगी।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग मिले संक्रमित
कांग्रेस के बागपत जिला इकाई अध्यक्ष यूनिवर्सिटी ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में 2000 से अधिक लोग राहुल गांधी का स्वागत करेंगे। यात्रा को मावी कला गांव में विराम दिया जाएगा राहुल गांधी के ठहरने का इंतजाम एक फॉर्म हाउस में किया गया है।
खबरों के मुताबिक राहुल गांधी किस यात्रा में उत्तर प्रदेश के विपक्षी नेताओं के शामिल होने की संभावना है नहीं है।कांग्रेस के प्रवक्ता कई बार यह कह चुके हैं कि यह यात्रा गैर राजनीतिक यात्रा इसका साफ संदेश देश में गला के माहौल को खत्म करना हो एकजुटता पर फोकस करना है। कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि यूपी की प्रभारी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश कि भारत जालौर यात्रा में शामिल होंगी।